अरवल. जिउतिया पर्व के दौरान मां के साथ सोन नदी में स्नान करने गया 15 वर्षीय पुत्र लापता हो गया. परिजनों ने नदी में डूबने की आशंका जताई है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसादी इंग्लिश के समीप दूना छपरा घाट पर पुत्र की लंबी उम्र के लिए पूजा करने को लेकर सोन नदी में स्नान करने गई मां के साथ उसका 15 वर्षीय पुत्र भी चला गया और स्नान करने के दौरान अचानक वह लापता हो गया जिसके बाद मां के द्वारा शोरगुल करने के बाद स्थानीय लोग घाट पर जुटे और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन करने पर नहीं मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. आशंका जताई जा रही है कि नदी में तेज बहाव के कारण बालक स्नान के दौरान नदी में ही बह गया होगा. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा लापता बालक की तलाश की जा रही है. घटना की पुष्टि करते हुए सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किशोर की खोजबीन जारी थी. लापता किशोर की पहचान प्रसादी इंग्लिश निवासी अजय पटेल का 15 वर्षीय पुत्र पप्पन कुमार पटेल के रूप में की गई है. इधर लापता किशोर की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर से आसपास के इलाकों में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

