14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बाल विवाहमुक्त भारत को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

प्रखंड क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद सह व्यवहार न्यायालय के तत्वावधान में 100 दिवसीय बाल विवाहमुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया.

कुर्था.

प्रखंड क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद सह व्यवहार न्यायालय के तत्वावधान में 100 दिवसीय बाल विवाहमुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रखंड सीडीपीओ शिप्रा वर्मा ने किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके कानूनी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. सीडीपीओ ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. इससे विशेषकर बालिकाओं का स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य गंभीर रूप से प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत यह एक दंडनीय अपराध है और इसकी रोकथाम के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक और सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने जानकारी दी कि भारत सरकार, विशेषकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 27 नवंबर 2024 को बाल विवाहमुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गयी है. यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसका उद्देश्य देश से बाल विवाह की कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त करना है. यह अभियान “संपूर्ण सरकार और संपूर्ण समाज” की अवधारणा पर आधारित है, जिसके अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है. अभियान के माध्यम से समुदायों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों, बच्चों के अधिकारों और विवाह की कानूनी न्यूनतम आयु के प्रति शिक्षित किया जा रहा है. क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel