जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) एसएस कॉलेज इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज परिसर में पहुंचकर प्राचार्य को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से कॉलेज में अनुशासन, उपस्थिति और शैक्षणिक वातावरण को और सुदृढ़ बनाने की मांगें शामिल थीं. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष नारायण जी ने किया. ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि कॉलेज में संचालित प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के सभी छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जाए. इससे न केवल विद्यार्थियों की नियमितता सुनिश्चित होगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आयेगा. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि उपस्थिति को सख्ती से लागू किया जाए तो विद्यार्थी कॉलेज और कक्षाओं में अधिक समय देंगे, जिससे पढ़ाई का माहौल और बेहतर होगा. ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित समय पर उपस्थित दर्ज करना अनिवार्य किया जाये. इससे उपस्थिति का सही आकलन होगा और अनावश्यक अनुपस्थिति पर रोक लगेगी. एक अन्य महत्वपूर्ण सुझाव यह दिया गया कि कॉलेज के मेन गेट पर प्रवेश के समय प्रत्येक विद्यार्थी को अपना नाम दर्ज करना चाहिए. इससे कॉलेज प्रशासन को यह सुनिश्चित करने में सुविधा होगी कि कौन विद्यार्थी किस समय कॉलेज आया और किस समय बाहर गया, यह व्यवस्था न केवल अनुशासन को बढ़ाएगी बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगी. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के पास आई-कार्ड अनिवार्य होना चाहिए. आइ-कार्ड होने से कॉलेज में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोका जा सकेगा तथा केवल अधिकृत विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा. अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वर्तमान समय में कॉलेज में अनुशासन संबंधी कुछ चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. कई बार कुछ छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते, जिससे उनकी शिक्षा प्रभावित होती है. ऐसे में यदि 75 प्रतिशत उपस्थिति को लागू किया जाए तो छात्रों की जिम्मेदारी बढ़ेगी और वे कॉलेज में समय पर आयेंगे. इसके अतिरिक्त, मेन गेट पर नाम दर्ज करने की व्यवस्था से उपस्थिति की निगरानी और सटीक हो जायेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में अभिषेक, नीरज, रॉबिन, अंशु कुमारी, शिवानी एवं कार्तिक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी