13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : अरवल जिले में तीन दिनों से लग रहा महाजाम

जिले में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षार्थी को लेकर पहुंचते हैं जिसके कारण शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर जाम जैसे स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

अरवल. जिले में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षार्थी को लेकर पहुंचते हैं जिसके कारण शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर जाम जैसे स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर में जाम के कारण गाड़ियां ससरने लगती हैं. शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर तीन परीक्षा केंद्र हैं. वहीं, एनएच 33 पर बालिका विद्यालय और गोदानी सिंह कॉलेज में परीक्षा का संचालन हो रहा है. शहर में दिन के 12 बजे से एक बजे तक जाम लग जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 और 139 पर ही जहां पर सदर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, कोर्ट और अनुमंडल कार्यालय हैं जाम लगे रहने के कारण लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है. अरवल शहर से दो-दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले एनएच 139 और एनएच 33 मुख्य शहर से होकर गुजरते हैं. सोन नदी से बालू खनन के कारण आये दिन शहर में जाम लगा रहता है. अक्सर जाम लगने के कारण शहरवासियों के साथ-साथ शहर से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों के चालकों को काफी परेशानियां होती हैं. इसका सबसे ज्यादा असर शहर के दुकानदारों पर देखा जाता है. शहर में सड़कों के किनारे स्थित दुकान पर ग्राहक जाने से कतराते हैं. क्योंकि, ग्राहकों की समस्या होती है कि उनके पास दोपहिया वाहन या फिर चारपहिया वाहन को खड़ा करने की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देती है. गलती से कोई ग्राहक अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे पर थोड़े समय के लिए भी खड़ा कर देता है, तो दो मिनट के अंदर शहर में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. शहर स्थित सड़कों पर एक साथ दो बड़े वाहन किसी तरह से एक दूसरे से पास ले पाते हैं और ऐसे ऐसे में कोई एक साइकिल भी सड़क किनारे लगा दे तो आवागमन बाधित हो जाता है. ऐसे में जिला मुख्यालय को जाम से निजात दिलाने का मात्र उपाय है. सोन नदी में बालू खनन का कार्य चल रहा है, जिसके कारण दूसरे राज्यों एवं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में बड़ी गाड़ियां भोजपुर और अरवल आती हैं, जिसके कारण भी शहर में जाम जैसी स्थिति बनी रहती है और बड़े-बड़े डंपर और ट्रक से बालू की ढुलाई हो रही है. एनएच 33 और एनएच 139 पर गाड़ियों की कतार लग जा रही है. सोमवार से ही जाम लग रहा है. बुधवार को सबसे ज्यादा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बुधवार को एनडीए का कार्यक्रम था वहीं मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा भी थी और दिनभर शहर में जाम लगा रहा. बुधवार को कई परीक्षार्थी सात बजे तक अरवल शहर में फंसे दिखाई दिये. वहीं, दोनों एनएच पर गाड़ियां सड़क रही थीं. गुरुवार को परीक्षा खत्म होने के बाद एक घंटा तक जाम लगा रहा. बुधवार के जाम से ट्रैफिक पुलिस ने सबक लिया और जल्दी जाम को हटवा दिया.

क्या कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी

परीक्षा के कारण जाम लग जा रहा है. परीक्षा टूटने के बाद ओवरटेक करने के कारण जाम हो जा रहा है. एक गाड़ी भी फंस जा रही है, उसके कारण सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग जा रही है. गुरुवार को भी सतर्कता के बाद जाम को हटाया गया.

पवन कुमार, ट्रैफिक डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel