जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मुहल्ले में चोरों ने एक आर्मी जवान के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह घटना उस समय हुई, जब आर्मी जवान ड्यूटी पर बाहर थे और घर में उनकी पत्नी व बच्चे सो रहे थे. चोरों ने इतनी शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया कि घर में मौजूद किसी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी. पीड़ित आर्मी जवान रंजीत कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि वे वर्तमान में अपनी ड्यूटी पर बाहर हैं. रात के अंधेरे में चोर घर में दाखिल हुए और कमरे में रखे अलमारी तथा गोदरेज को खोलकर उसमें रखे 30 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात की चोरी कर ली. सुबह जब आर्मी जवान की पत्नी की नींद खुली तो उनका घर के अंदर का नजारा देखकर होशो-हवास गुम हो गया. अलमीरा और गोदरेज खुला देख उनके चेहरे की रंगत उड़ गयी. जब उन्होंने सामान की जांच की तो नकद और जेवरात गायब मिले. घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी देने से परहेज किया है. घटना के बाद से मुहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

