करपी . खलीलपुरा गांव में देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश लेकर 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए सोन नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पवित्र जल कलश में भरा गया. कलश में जल लेने के बाद श्रद्धालु वापस पुनः पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश का स्थापना किया गया. कलश यात्रा में रोहाई पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी शामिल हुए. इन्होंने बताया कि 22 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. इसी दिन भंडारा का आयोजन भी किया गया है. कलश यात्रा में आसपास के गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मंदिर के संस्थापक उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, पूजा कमेटी के अध्यक्ष दुलारचंद सिंह, सचिव मंतोष कुमार, पप्पू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाकर कलश यात्रा संपन्न करवाई. कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बन रही थी. जय माता दी के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है