19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जलमीनार के ऑपरेटर की हड़ताल से पेयजल संकट

प्रखंड मुख्यालय स्थित 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार के ऑपरेटर को करीब 45 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बीते तीन दिनों से हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी.

घोसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार के ऑपरेटर को करीब 45 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बीते तीन दिनों से हड़ताल पर चले जाने के कारण लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी. गोपालगंज बाजार निवासी धर्मेन्द्र केशरवानी, रामचन्द्र साव, अजय कुमार, विनोद केशरी एवं लक्ष्मण प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि बीते सोमवार से 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार से पानी आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार पर निर्भर रहने वाले लोग अगल-बगल के घर से या फिर बाजार में लगे हथिया चापाकल से काम चला रहे हैं. इस सिलसिले में 25 हजार गैलन वाटर क्षमता वाले जलमीनार के ऑपरेटर सियाशरण प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि हमलोग यहां दो ऑपरेटर हैं जिसे पीएचइडी द्वारा हमलोगों को माह अगस्त 2021 से वेतन नहीं मिला है और हमलोगों को अपना घर परिवार भी चलाना है, वेतन नहीं मिलने के कारण हमलोगों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, हमलोग हड़ताल पर चले गये हैं. ऑपरेटर सियाशरण प्रसाद ने बताया कि जब तक हमलोगों को पीएचईडी विभाग से वेतन नहीं मिलेगा तब तक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे. ऐसी परिस्थिति में जलमीनार के पानी पर निर्भर रहने वाले लोगों के समक्ष पेयजल की घोर संकट उत्पन्न हो गई है. जलमीनार पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं ने पीएचईडी विभाग के वरीय पदाधिकारी से इसकी जांच करते हुए ऑपरेटर को वेतन देकर जलमीनार से पेयजल आपूर्ति करने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel