काको . पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव में विकास मित्र के परिवार के लोगों को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है जहां सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में घायल धर्मवीर कुमार ने बताया कि हम अपनी पत्नी को एग्जाम दिलाने अपनी बाइक से जा रहे थे तभी करीब पांच की संख्या में घात लगाए मेरे गांव के ही लोगों ने हमारी गाड़ी को रोक दिया और जॉब कार्ड नहीं बनाये जाने का आरोप लगाकर हमें गाली-गलौज और मारपीट करने लगे जिसके बाद सूचना पाकर जब परिवार के अन्य सदस्य सुधीर राम, फूलमतिया देवी एवं अरुण कुमार पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही उसने बताया कि इसके एक माह पूर्व भी उनलोगों के द्वारा हमारे घर पर चढ़कर परिवार के लोगों को मारपीट कर घर की महिलाओं से मारपीट कर मंगलसूत्र छीन लिया था जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी जहां पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का मन बढ़ गया तथा पुनः घटना को अंजाम देकर हमारे परिवार के लोगों से मारपीट की गई जिससे हमारा परिवार दहशत के माहौल में जीने को विवश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है