कलेर.
बालू माफिया एवं पुलिस की लुका-छुपी के खेल में आखिरकार पुलिस को जीत हुई. घटना मंगलवार की देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पहाड़पुर मोड़ के समीप की है. इस मामले में कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि ग्रामीण सड़क एवं लिंक रोड के सहारे प्रत्येक दिन अवैध रूप से लोडिंग कर बालू का ढुलाई किया जा रहा है. हालांकि सूचना के उपरांत पुलिस बालू तस्करों को खिलाफ अभियान चला रही थी लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के बाद ब्लू रंग की पावर ट्रैक्टर को पुलिस ने रोकने के लिए संकेत दिया तो तो उसका चालक तेजी से लिंक रोड में भागने लगा. इस दौरान पुलिस जब तक सक्रिय होती तब तक उसका चालक गाड़ी को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. वहीं मौके पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाना लाया तो उस पर बालू लोड था. इसके उसकी सघन जांच की गई तो उस ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था. इस दौरान कलेर थाना कांड संख्या 18/25 के तहत प्राथमिक दर्ज करते हुए उसके मालिक एवं चालक की खोजबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है