कुर्था
. स्थानीय थाना क्षेत्र के बारा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है. जबकि विवाहिता के मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी छोटे बाबू चंद्रवंशी की 21 वर्षीय धर्मपत्नी पुष्पा कुमारी जो पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी कर ली. हालांकि सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार डलवाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया. बताते चलें कि पुष्पा कुमारी गया जिले के मऊ थाना अंतर्गत उर गांव निवासी महेश चंद्रवंशी की पुत्री बतायी जाती है, जिसकी शादी विगत वर्ष हिंदू रीति-रिवाज के साथ बारा गांव निवासी श्यामलाल राम के पुत्र छोटे बाबू चंद्रवंशी के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, यूं ही मंगलवार की देर रात उक्त घटना की जानकारी कुर्था थानाध्यक्ष को मिली. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो देखें कि फंदे से महिला का शव लटक रहा था जिसे फंदे से उतार कर कुर्था थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टता आत्महत्या प्रतीत होता है. पुलिस अंत्यपरीक्षण के लिए शव को सदर अस्पताल अरवल भेज दी गयी. वहीं उन्होंने कहा कि युवती के परिजन हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद आवेदन देने की बात कही है. अब तक कुर्था थाने में आवेदन नहीं मिल सका है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

