9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : यात्री वाहन से 360 लीटर शराब के साथ तीन धराये

सदर थाने के पुलिस एवं एएलटीफ के सहयोग से एक यात्री वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया गया है. इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के तरफ से एक यात्री बस से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 139 भगवती पेट्रोल पंप अरवल सिपाहा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया.

अरवल/रतनी

. सदर थाने के पुलिस एवं एएलटीफ के सहयोग से एक यात्री वाहन से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया गया है. इस मामले में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के तरफ से एक यात्री बस से शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 139 भगवती पेट्रोल पंप अरवल सिपाहा के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही बस को रोककर तलाशी ली गयी, तो अवैध रूप शराब होने का शंका हुआ. हालांकि गाड़ी पर सवार बस चालक एवं उपचालक तथा अन्य व्यक्ति भागने लगा जहां पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तत्पश्चात वाहन को जप्त कर थाना परिसर लायी गयी, तो बस के ऊपरी हिस्सा में छत पर जुट की बोरी में अंग्रेजी शराब पाई गई, जहां पुलिस ने बोरिया हटाई तो शराब की कार्टन दिखाई दिया, जहां 360 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक भोजपुर जिले के बजरेया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं उपचालक महाबलीपुर गांव निवासी सियाराम यादव तथा कल्याणपुर गांव निवासी अंकित कुमार दोनों पटना जिला का रहने वाला बताया जाता है. तीनों के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं रतनी के शकुराबाद थाने की पुलिस ने शकुराबाद थाना परिसर से एक शराबी को गिरफ्तार किया है. पतिबिगहा गांव निवासी मुन्ना कुमार शराब पीकर शकुराबाद थाना पहुंचा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पतिबिगहा गांव निवासी मुन्ना कुमार शराब पीकर थाना परिसर में घूम रहा था, जहां ब्रेथ एनालाइजर जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जहां सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel