कुर्था. स्थानीय मानिकपुर थाना क्षेत्र के कोनी गांव निवासी गया यादव की धर्मपत्नी प्रियंका कुमारी ने मानिकपुर थाने में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति, ससुर, ननद, भैंसुर समेत कई लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मानिकपुर थाने में दिये गये आवेदन में विवाहिता प्रियंका कुमारी ने उल्लेख किया है कि मेरी शादी कोनी गांव निवासी मथुरा यादव के पुत्र गया यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज के तहत 17 मई 2013 को शादी हुई थी. हमें एक वर्ष की बेटी भी है. शादी के बाद मेरे पति, ससुर, भैंसूर, ननद, सास के द्वारा लगातार दहेज में पांच लाख रुपये नकद, एक बाइक व सोने की चेन के लिए मारपीट व दबाव बनाया जा रहा है और अक्सर ससुराल पक्ष के लोग मेरे साथ मारपीट करते हैं. हमें डर है कि कभी भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए हमारी हत्या कर सकते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर मानिकपुर अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचक प्रियंका कुमारी के बयान पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए मानिकपुर थाना कांड संख्या 37 /25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सास, ससुर, ननद समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है