जहानाबाद नगर. स्कूल जा रहे शिक्षक को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल शिक्षक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया. घायल शिक्षक मखदुमपुर के रहने वाले मो अरमान हैं. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक रविवार को अपने घर से शकुराबाद स्थित अपने विद्यालय जा रहे थे. रास्ते में लड़ौआ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल शिक्षक को पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में घायल शिक्षक का इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

