अरवल
. अरवल विकास मंच के अध्यक्ष रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में डबल इंजन के सरकार से पांच सूत्री मांगों देश के प्रधानमंत्री से ध्यान आकृष्ट करने के लिए दो दिवसीय सत्याग्रह पर बैठे. मनोज सिंह यादव, धनंजय कुमार, मंटू यादव, राजनीति यादव, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, दास विजय महतो शंकर पासवान को जूस पिलाकर समाजवादी नेता राम अयोध्या प्रसाद विद्यार्थी व सामाजिक नेता पूर्व शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिंह ने जूस पिलाकर सत्याग्रह को समाप्त करवाया.
अरवल विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि पांच सूत्री मांगों में प्रथम मांग रेलवे लाइन है जो बिहटा अरवल औरंगाबाद रेल लाइन में अतिशीघ्र जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करना है, हामिद नगर पुनपुन बारात परियोजना का मांग है जिसे जगदेव फार्मूला पर लागू किया जाए, इंद्रपुरी बराज कदवन जलाशय परियोजना को बनाया जाए ताकि सोन नहर का आधुनिकीकरण हो सके निचले छोर के किसना को पाटवन हो सके, अरवल में ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाए, एनएच 139 सड़क को चौड़ीकरण किया जाए व बाइपास शीघ्र बनाया जाये विभिन्न मुद्दों पर दो दिवसीय सत्याग्रह किया गया. जिला के लोग देश के प्रधानमंत्री एवं बिहार के मुख्यमंत्री से इस विषय पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए भी कह रहा है. जिला विकास से कोसों दूर है उसे पर ध्यान देने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है