9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शहर में चार व ग्रामीण इलाकों में 16 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति

शनिवार की रात आयी तेज-आंधी पानी ने एक बार फिर से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चौपट कर दिया है. तेज आंधी-पानी के बाद जिले में सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है.

जहानाबाद सदर

. शनिवार की रात आयी तेज-आंधी पानी ने एक बार फिर से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को चौपट कर दिया है. तेज आंधी-पानी के बाद जिले में सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. शहरी क्षेत्र में लगातार चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं ग्रामीण इलाके में 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसकी वजह से लोग पानी के लिए भी परेशान रहे. लगातार 16 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से सभी घरों में टंकी में भरा हुआ पानी समाप्त हो गया. वहीं सप्लाई का पानी भी नहीं आने के कारण लोगों को रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी हुई. पानी के लिए लोग चापाकलों का सहारा ले रहे थे जिसकी वजह से चापाकल पर भीड़ लगी हुई थी. वहीं आंधी-पानी की वजह से आंधी में हरे पेड़ टूट कर बिजली के पोल व तार पर गिर गया, जिसकी वजह से जिले में 25 जगहों पर बिजली का पोल टूट गया. शकुराबाद पावर ग्रिड में जाने वाली 33 हजार वोल्टेज के संचरण लाइन पर मोहनपुर गांव के समीप पेड़ गिरने के कारण पोल व तार टूट गयी, जिसकी वजह से 14 घंटे तक शकुराबाद पावर स्टेशन से आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं शहरी क्षेत्र में धनगावां के समीप पेड़ गिरने के कारण पोल टूट गया. पखनपुर पावर स्टेशन में भी पोल एवं तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. इन जगहों पर लगातार 16 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा गया. जबकि दो दिन पूर्व भी तेज आंधी आने की वजह से जिले में बिजली के क्षेत्र में काफी तबाही मचायी थी और 104 पोल टूट गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel