जहानाबाद नगर
. रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीएम अलंकृता पाण्डेय एवं एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से अरवल मोड़ पर पहुंचकर शोभायात्रा का निरीक्षण किया. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं दीं तथा सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता के लिए जिलेवासियों की सराहना की. शोभायात्रा का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से, विधि-व्यवस्था का पालन करते हुए किया गया. यात्रा में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पूरी तत्परता से मौजूद रहे. आयोजकों द्वारा विधिवत अनुज्ञप्ति (परमिशन) प्राप्त कर शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोगात्मक प्रयास से सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा. डीएम एवं एसपी ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, संलग्न दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है