अरवल. विगत 23 जुलाई को विधानसभा में अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब सरकार के द्वारा दिया गया था कि निधि आते ही प्राथमिकता के आधार पर रोड का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. सरौती रोड का टेंडर हो गया और एक सप्ताह के अंदर काम लग जाएगा. यह विधानसभा में पूछे गए सवाल का असर साफ दिखा. इतना ही नहीं पूछे गए सवाल में सरौती के अलावे मदासी, फखरपुर रोड, बस स्टैंड से लेकर बैदराबाद तक एवं बम्भई से पीढ़ो तक की सड़क समेत दर्जनों सड़क जर्जर की स्थिति का ध्यान सरकार का आकृष्ट कराया गया था. सारी सड़क अब बनने लगी है. यह अरवल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसका श्रेय जनता का जाता है. सरौती गांव में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए और रोड बनने की खुशी में लोगों के बीच मिठाई बांटी गई. कार्य का शुभारंभ करने के लिए संवेदक को निर्देश दिया गया. उन्हें एक सप्ताह के अंदर कार्य चालू कराने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम में सरौती गांव के काफी संख्या में लोग के साथ-साथ भाकपा-माले के प्रखंड सचिव महेंद्र प्रसाद, राज्य कमेटी के सदस्य रविंद्र यादव, सिद्धनाथ यादव, बृजेश कुमार धनंजय शर्मा, अरविंद कुमार, ललन मुखिया, सुरेंद्र राजवंशी समेत काफी संख्या में उपस्थित हुए. सड़क निर्माण की खबर सुनते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है