मोदनगंज. ओकरी ओपी क्षेत्र के मंडई गांव के खंधा में युवक का शव मिला है. बताया जाता है कि मृतक नीतीश कुमार यादव (28 वर्ष) 10 अप्रैल को अपने घर से निकला था. घर से निकलने के बाद थोड़ी ही देर में आंधी पानी आ गई जिसमें नीतीश कुमार के ऊपर ताड़ का पेड़ टूट कर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं नीतीश के देर रात घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन खोजबीन करने लगे. परिजन ओकरी ओपी में इस बाबत सूचना भी दी थी. परिजन उसकी खोजबीन जारी रखे हुए थे. रविवार की सुबह मंडई -खंधा झलासी के बीच शव से बदबू आने पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो नीतीश के शव पर ताड़ का पेड़ टूट कर गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने उसके परिजन को इसकी सूचना दी तो वहां चीख -पुकार मच गया. घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की मौत की खबर से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं इसकी सूचना ओकरी ओपी को दी गई. सूचना पाकर ओकरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया. बताया जाता है कि मृतक सिकंदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता था, जो होली में अपने घर आया था. मृतक का एक पुत्र और पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

