जहानाबाद नगर.
नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार सत्संग नगर मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक रिटायर फौजी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक की पहचान शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी ऋतु शर्मा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सत्संग नगर में रह रहे थे. शुक्रवार की सुबह सत्संग नगर स्थित मकान से ही सोये अवस्था मे उनका शव मिला है. हालांकि परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है. शव के गर्दन पर निशान भी मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की गला दबाकर उसकी हत्या की गयी होगी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व फौजी प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात भी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था. शुक्रवार की सुबह जब वह समय से नहीं जागा तब आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका होने लगी. आसपास के लोग ही जब उसके कमरे में जाकर देखा तो बेड पर उसका शव पड़ा था. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को भी दिया गया. बताया जाता है कि पूर्व फौजी अपने परिजनों के साथ न रहकर अकेले सत्संग नगर में किराये के मकान में रहता था. वह जिस मकान में रहता था उसमें अन्य कई किरायेदार भी रहते हैं. इधर जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये. परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता के साथ जांच में जुट गई. आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये गये. नगर थाना की पुलिस ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है. इधर, घटना के बाद से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना पर चिंता जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है