जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 में शहर के न्यू बाइपास पर और इरकी पावर ग्रिड के सामने शनिवार की शाम एक स्कॉर्पियो बाइपास के डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसके कारण स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी गया जिले के निवासी हैं जो स्कॉर्पियो से जहानाबाद जिले के काको जा रहे थे तभी रास्ते में शहर के न्यू बाइपास पर इरकी पावर ग्रिड के सामने अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर उलट गयी जिसके कारण उसे पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उधर, से गुजर रहे मनीष कुमार ने सभी घायलों को उठाकर इलाज के लिए सब अस्पताल पहुंचाया जहां धर्मेंद्र कुमार और हरेराम सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अमरकांत और रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि इन दोनों की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई है. अभी तक परिजन जहानाबाद नहीं पहुंचे हैं. परसबिगहा थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि एक स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली थी. जब घटनास्थल पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. सदर अस्पताल में आने पर ज्ञात हुआ कि दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई है. सभी गया जिले के निवासी हैं जो काको जा रहे थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है