कुर्था. एसपी डॉ इनामुल हक मैगनू के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कोनी डाक स्थान के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन को रोक-रोकर बाइक के डिक्की, चार पहिया वाहन की डिक्की, कागजात समेत यातायात नियम के तहत तमाम नियमों को लेकर सघन जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों से त्रुटि पूर्ण कागजात यातायात के नियम पालन न करना, सीट बेल्ट न लगाकर गाड़ी चलाना, हेलमेट न लगाकर गाड़ी चलाना वैसे वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत विभिन्न वाहनों की सघन तलाशी ली गयी तथा त्रुटिपूर्ण कागजात वाले वाहन चालकों से तीन हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआइ नीरज कुमार समेत मानिकपुर थाना के कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है