31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर में 25 अप्रैल को बबलू कुमार नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

जहानाबाद नगर. जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छज्जोपुर में 25 अप्रैल को बबलू कुमार नाम के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बबलू उस वक्त लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रहा था. पुलिस ने इस मामले का उद्वेदन करते हुए इसमें शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में परसबिगहा थाना क्षेत्र के भौर विगहा निवासी राहुल कुमार, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के तरहुआ निवासी डब्लू कुमार व मेलारोड टेहटा निवासी सुजीत कुमार शामिल है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी थी. एसपी ने बताया कि अंधविश्वास के चलते पड़ोसी ने जादू-टोना का शक कर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच में जो बात सामने आयी, वह हैरान करने वाली थी. इस हत्याकांड के पीछे का कारण अंधविश्वास और जादू-टोना था. पुलिस को पता चला कि मृतक के पड़ोसी योगेंद्र उर्फ मंझला यादव ने इस हत्या की साजिश रची थी. मंझला के पुत्र का कुछ समय पूर्व मौत हो गयी थी, उसे शक था कि मृतक की मां ने जादू-टोना करके उसके बेटे की जान ली है. इसी गुस्से और जलन में उसने बबलू की हत्या की योजना बनायी. मंझला ने तहरुआ गांव के डब्लू कुमार से संपर्क किया, जिसने टेहटा के राहुल कुमार को इस काम के लिए तैयार किया. राहुल ने हत्या के लिए तीन लाख रुपये की मांग की, और सौदा तय हो गया. इसके बाद राहुल और सुजीत कुमार ने धनकौल के पास बबलू को गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया, लेकिन एक अपराधी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.इस हत्याकांड का उद्वेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा. टीम में एसडीपीओ 2 संजीव कुमार, ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष मखदुमपुर ओमप्रकाश,थानाध्यक्ष, उमता-धरनई, पुअनि शैलेश कुमार साह, सुनील कुमार तिवारी, जॉन मरांडी, चंदा रानी, तकनीकी शाखा जहानाबाद की टीम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel