28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : 10 महीने से फरार हथियार सप्लायर को पुलिस ने भोजपुर से किया गिरफ्तार

टेहटा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 माह से कांड में फरार चल रहे एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत चासी गांव का रहने वाला रामेश्वर बैठा का पुत्र शिवजी बैठा बताया जाता है,

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद. टेहटा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 माह से कांड में फरार चल रहे एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत चासी गांव का रहने वाला रामेश्वर बैठा का पुत्र शिवजी बैठा बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 11 महीने पहले टेहटा में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था जिसमें संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. संचालक ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह आर्डर पर हथियार बनाते हैं जिसमें गिरफ्तार तस्कर का नाम सामने आया था. हथियार सप्लाई में नाम सामने आने के बाद स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसमें वह फरार चल रहा था. एसडीपीओ ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर के घर की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पर पूर्व में भी हथियार खरीद-फरोख्त के कई मामले दर्ज हैं. साथ ही आरोपित पर हत्या का भी मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने बताया है कि हथियार सप्लायर का जिले में किन-किन लोगों से कनेक्शन है, उनका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल पूछताछ के दौरान जो जानकारी सामने आया है, उसमें यह बात सामने आयी है कि गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी हथियार सप्लाई में भोजपुर जिले में तीन बार जेल जा चुका है. फिलहाल हथियार तस्कर पर तीन आर्म्स एक्ट एवं हत्या का मुकदमा समेत कई आपराधिक मामला सामने आये हैं, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel