कुर्था/अरवल . रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन फ्लैग मार्च चलाया गया. इस दौरान फ्लैग मार्च कुर्था गया मुख्य मार्ग होते हुए राणानगर सचई समेत विभिन्न गांव में सघन फ्लैग मार्च चलाया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व के मौके पर फ्लैग मार्च चलाया गया. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरीके के अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि अफवाहों का कोई सिर पैर नहीं होता. पर्व के दौरान वैसे असामाजिक तत्व के लोग जो झूठी अफवाह फैलाकर समाज के आपसी समरसता को भंग करना चाहते हैं, वैसे लोगों को पुलिस चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करेगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा थाना के कई अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं अरवल मुख्यालय स्थित महुआ बाग में आयोजित रामनवमी पूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा का निरीक्षण जिला पदाधिकारी कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक इमामुल हक मैगनु के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस संबंध में पूजा रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि डीएम और एसपी के द्वारा पूजा की समीक्षा की गई. खास करके रामनवमी को लेकर निकलने वाले शोभा यात्रा को लेकर विशेष रूप से समीक्षा किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा शांतिपूर्ण और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शोभा यात्रा निकालने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है