जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते नौ पुरुष यात्री समेत 13 लोगों को को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते नौ पुरुष यात्री, प्लेटफाॅर्म पर अनाधिकृत रूप से घूमते हैं दो लोगों को, ट्रेन में वैक्यूम करने के आरोप में एक को तथा हटिया पटना ट्रेन में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचने के आरोप में एक को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े प्राथमिकी दर्ज
अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनिका गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई, जिसको लेकर सदर थाने में लिखित रूप से मामला दर्ज कराया गया है. दिए गए आवेदन के आधार पर सीताराम भगत के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके जमीन पर जबरन कुछ लोगों के द्वारा घर बनाया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट किया गया. आवेदन के आधार पर 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें राजदेव भगत, पिंटू भगत सहित कुल 10 लोग शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है