9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दहेज में भैंस नहीं मिलने पर विवाहिता की गला दबा कर हत्या

स्थानीय मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़हिया गांव में दहेज की बलिबेदी पर फिर चढ़ी विवाहिता. दहेजलोभियों ने दहेज में भैंस न मिलने के कारण एक विवाहिता की हत्या कर दी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हिया गांव निवासी गुन्नू यादव के पुत्र सत्यम कुमार की शादी दो साल पूर्व जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना अंतर्गत अजयबिगहा गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री अनीता देवी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी.

कुर्था

. स्थानीय मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़हिया गांव में दहेज की बलिबेदी पर फिर चढ़ी विवाहिता. दहेजलोभियों ने दहेज में भैंस न मिलने के कारण एक विवाहिता की हत्या कर दी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हिया गांव निवासी गुन्नू यादव के पुत्र सत्यम कुमार की शादी दो साल पूर्व जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना अंतर्गत अजयबिगहा गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री अनीता देवी से हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी.

शादी के बाद एक डेढ़ साल का बच्ची भी थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में भैंस के लिए बराबर अनीता देवी पर दबाव बना रहे थे और अंततः रविवार की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी. हालांकि घटना की सूचना जैसे ही मानिकपुर थाने को मिली, मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया.

इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जयसवाल ने बताया कि दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि दहेज में भैंस का मांग कर रहा था जिसको लेकर लगातार विवाहिता पर ससुराल पक्ष के लोग दबाव बना रहा था और अंततः उसकी हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह गला दबाकर हत्या प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया रहे थे परंतु अब तक आवेदन नहीं आया है. आवेदन आते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel