अरवल. अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार एवं दिवेश सेहरा, सचिव, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा डीएम कुमार एवं एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनू के साथ अरवल प्रखंड अंतर्गत सकरी पंचायत के सकरी चौकी व कोनिका महादलित टोला का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उक्त दोनों टोलों में निवास कर रहे लोगों से वार्तालाप की गयी. वार्तालाप के क्रम में मुख्य सचिव महोदय द्वारा इंदिरा आवास, नल-जल के तहत पानी की उपलब्धता, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई की स्थिति, हर घर तक नली-गली, आधार कार्ड निर्माण, हर घर शौचालय, विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति आदि को लेकर जानकारी ली गयी. कोनिका महादलित टोला से विद्यालय की दूरी ज्यादा होने के कारण डीएम व डीइओ को उक्त टोला में ही विद्यालय निर्माण कराते हुए पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया. कोनिका महादलित टोला में ग्रामीणों द्वारा शौचालय की मांग को देखते हुए जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति को निर्देशित किया गया कि एक माह के अंदर हर घर में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है