कलेर. बलिदाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सह प्लस टू उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कस्तूरबा गांधी की 156वीं जन्म दिवस धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा छात्राओं ने विभिन्न तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. मौके पर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस भी मनाया जाता है, क्योंकि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर बहुत ही उपयोगी था, इसलिए उनके सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है जो अस्पृश्यता उच्च नीच छुआछूत के विरुद्ध इस संस्था को कार्यान्वित किया गया था. यही नहीं, उनके नाम पर राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट की स्थापना भी किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं बच्चों को कल्याण तथा महिलाओं की जीवन को सुधार करना है. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन के अतिरिक्त प्लस टू उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी के द्वारा किए गए कार्य को सलाम करते हुए उनके राहों पर चलने के लिए प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

