काको. थाना क्षेत्र के अलगना गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मृतक अलकाना गांव निवासी महेंद्र विंद का 25 वर्षीय पुत्र श्रीकांत बताया जा रहा है जिसने घर में ही अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो परिजनों ने आनन-फानन में उसे फांसी के फंदे से उतर कर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचा, किंतु जहानाबाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजन लाश को अपने साथ लेते चले गये. लाख पूछे जाने के बावजूद भी श्रीकांत के परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए.
इधर, इस सिलसिले में काको थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है किंतु मृतक के परिजन केस करने और कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई केस दर्ज नहीं करना है. आवेदन आने के बाद कुछ बताया जा सकता है. हालांकि गांव के लोग आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

