कुर्था. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कुर्था प्रखंड के कुर्थाडीह में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जिसमें तीन बिजली उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 47976 रुपये का जुर्माना लगाया. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कुर्था प्रशाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार के बयान पर कुर्थाडीह निवासी विजय यादव के पुत्र टेनी कुमार पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए 11823, कुर्थाडीह निवासी उर्मिला देवी पर 21698, पातीराम सिंह पर 14455 रुपए का जुर्माना लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

