घोसी. परावन पंचायत अंतर्गत आजाद नगर गांव में जले ट्रांसफाॅर्मर को बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार को बना कर आपूर्ति बहाल कर दिया गया है. मालूम हो कि करीब 10 दिनों से ट्रांसफाॅर्मर जले रहने के कारण आजाद नगर महादलित टोला में बिजली आपूर्ति बंद था जिसके चलते नल जल योजना का पानी भी नहीं मिल रहा था जिससे आजाद नगर गांव में लोगों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी थी. आजाद नगर गांव में महादलित परिवार के लोग निवास करते हैं. विद्युत विभाग ने मंगलवार को जले ट्रांसफाॅर्मर को बना कर लोगों के बीच विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया गया. बताया जाता है कि विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद आजाद नगर गांव स्थित नल-जल योजना का मोटर जल गया, जिसके कारण नल-जल योजना चालू नहीं हो सका जिसके कारण लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि नल जल योजना के मोटर जलने की सूचना पीएचइडी को दे दी गयी ताकि नल जल योजना का मोटर बना कर लोगों के बीच इस भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है