जहानाबाद नगर. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अब इ-श्रम कार्ड बनेगा. इस कार्डधारकों को भविष्य में सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. इ-श्रम कार्ड के लिए इ-श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों को अपना पंजीकरण कराना होगा. यह पोर्टल श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित है. श्रमिकों को आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण तथा मोबाइल नंबर देना होगा. इ-श्रम कार्ड योजना भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है. श्रमिकों को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाती है.
क्या है इ-श्रम कार्ड :
इ-श्रम कार्ड एक 12 अंकों की यूनिक संख्या होती है, जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को दी जाती है. इस कार्ड के जरिये श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलने में मदद मिलती है. इस कार्ड के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी वैसे लोग जो निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक, घरेलू कामगार, रेहड़ी, पटरी वाले, रिक्शा, ठेला चालक, खेतिहर मज़दूर आदि मजदूर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

