26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बारिश के बाद शहर की सड़कें हुई जलमग्न

जिले में बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई प्रमुख पथों पर जलजमाव हो गया तो कई इलाकों और मोहल्लों की स्थिति नरकीय हो गयी है

जहानाबाद. जिले में बुधवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई प्रमुख पथों पर जलजमाव हो गया तो कई इलाकों और मोहल्लों की स्थिति नरकीय हो गयी है. शहर की कई सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया तो कई गलियों में नाली का गंदा पानी बह रहा है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के पीली कोठी से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क और शिवाजी पथ में बारिश के बाद जलजमाव हो गया. यही हाल फिलहाल हुसैन रोड और मलहचक मोड़ से हवाई अड्डा जाने वाली सड़क की है. अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के राजा बाजार रेलवे अंडरपास में बारिश के बाद दो फीट पानी जमा हो गया. इसके बाद इस ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजाबाजार उत्तरी दौलतपुर और दक्षिणी दौलतपुर सड़क पर भी बारिश का पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी. बारिश के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल के परिषद में भी पानी जमा हो गया जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मरीज के कई परिजन अपने मरीज को गोद में उठाकर पानी पर कराते हुए सदर अस्पताल पहुंचाते दिखे. 32 भावड़िया अंडरपास और इससे होकर कोर्ट जाने वाली सड़क पर भी बारिश के बाद जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. काली नगर मोहल्ले में भी यहां वहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इस मोहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण नहीं कराया गया थोड़ी सी बारिश होने पर ही मोहल्ले की स्थिति नरकीय हो जाती है. बारिश के बाद पटना गया एनएच 22 पर भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के निकट भी जलजमाव से लोग परेशान हैं, यहां पर जलनिकासी की समस्या है और अगर बारिश हो गयी तो स्थिति नरकीय हो जाती है. राजाबाजार में उत्तरी दौलतपुर जाने वाली सड़क की स्थिति भी बारिश के बाद नारकी हो गयी है. उत्तरी दौलतपुर सड़क में नये नाले का निर्माण नहीं हुआ है पुराने नाल सड़क से बहुत नीचे चले गये हैं जिसके कारण पानी का निकास ठीक ढंग से नहीं हो पता है आम दिनों में भी नाली का पानी सड़क पर मौजूद रहता है उसे पर अगर बारिश हो गयी, तो फिर उत्तरी दौलतपुर सड़क पर नाली का गंदा पानी फैल जाता है जिससे होकर आने जाने के लिए इस क्षेत्र के लोग विवश रहते हैं। दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बने गड्ढों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है. इस सड़क पर नाले का निर्माण तो हुआ है लेकिन सड़क नले से नीची है और जगह-जगह उस पर गड्ढे बने हैं। राजा बाजार के दक्षिणी दौलतपुर सर गणेश दत्त नगर सत्संग नगर सहित कई मोहल्लों में आने जाने वाले रास्ते पर कहीं पानी लग रहा है तो कहीं कीचड़। इसके कारण नाली का गंदा पानी गलियों में भरा है और लोग इसी से होकर आने जाने को मजबूर हैं. इधर पूर्वी ऊंटा, पुरानी बिजली कॉलोनी, मौर्या नगर, माले ऑफिस के निकट, बक्खो टोली, पुराना केला गोदाम, माधव नगर, गांधी नगर और विष्णुगंज की गलियों में जहां-तहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. बारिश से नाली का पानी गलियों में फैल गया है. पूर्वी ऊंटा में आदि गली में गली और नाली का निर्माण हुआ है लेकिन उसके आगे गली और नाली का निर्माण नहीं हुआ है. जिसके कारण नाली का अपनी जगह-जगह सड़कों पर फैल जाता है और बारिश का पानी नाली से होकर नहीं गुजरता जिसके कारण इस इलाके के लोग हमेशा नरकीय जिंदगी जीने को विवश रहते हैं. कृष्ण पुरी मोहल्ला भी बरसात के बाद नरक में डूब चुका है. नाला जाम रहने और जल निकासी नहीं होने के कारण इस मोहल्ले में वैसे ही पानी जमा रहता है उसे पर बारिश के बाद तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि इधर से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. बारिश में एरोड्रम वाले जाने वाली सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा हो गया है. मोहल्लों में तो लोग आने जाने के लिए कहीं ईंट बिछा रखे हैं तो कहीं जलजमाव वाली जगहों पर लोगों को चप्पल उतार कर गंदे पानी में प्रवेश कर गुजरना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel