जहानाबाद नगर. नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज के समीप बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय को घेर कर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी ऊंटा के रहने वाले प्रिंस कुमार ने नगर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वर्तमान में एक निजी मॉल में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं. 6 अप्रैल को अपने सहकर्मी सूरज कुमार के साथ अपना-अपना ऑर्डर डिलीवरी करने एक ही जगह एक दुकान में शॉर्ट रास्ते से जा रहे थे. जाफरगंज के समीप अचानक तीन-चार अज्ञात व्यक्ति लाठी-डंडा, बांस से मारपीट करने लगे जिसके कारण गंभीर चोट लगी. किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी. मारपीट करने के क्रम में मेरे सहयोगी का भागने के क्रम में मोबाइल खो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

