काको
. मारपीट की घटना को लेकर सोमवार की शाम मई गांव के लोगों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध प्रदर्शन किया व मारपीट में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी की मांग की. वहीं मुख्य सड़क जाम किये जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक हफ्ते पूर्व क्रिकेट खेलने के विवाद में डिहुुरी तथा मई गांव के बच्चों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट की घटना में डिहुरी गांव का एक युवक घायल हो गया था. उसी खुन्नस को लेकर सोमवार की शाम डिहुरी गांव के लोगों ने मई गांव के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायाल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी मामले को लेकर मई गांव के लोगों ने सड़क जाम कर मारपीट की घटना में शामिल लोगों की गिरफ़्तारी की मांग की. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे भेलावर ओपी प्रभारी ने लोगों से मामले की जानकारी ली तथा लोगों को समझा -बुझा कर सड़क से हटाया तब जाकर आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सका. वहीं मामले में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि मारपीट में जख़्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है. आवेदन प्राप्त कर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है