9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बारिश के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कें कीचड़ से पटी

जिले में शनिवार को आंधी पानी और ओले गिरने के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कें कीचड़ से सन गई हैं. जबकि कई मुहल्लों में लोग जलजमाव से परेशान हैं. शनिवार की देर शाम बारिश से शहर में जगह-जगह कही सड़क पर कहीं सड़क किनारे तो कहीं मुहल्ले में जलजमाव हो गया है जिसके कारण शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद. जिले में शनिवार को आंधी पानी और ओले गिरने के बाद शहर की कई प्रमुख सड़कें कीचड़ से सन गई हैं. जबकि कई मुहल्लों में लोग जलजमाव से परेशान हैं. शनिवार की देर शाम बारिश से शहर में जगह-जगह कही सड़क पर कहीं सड़क किनारे तो कहीं मुहल्ले में जलजमाव हो गया है जिसके कारण शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जलजमाव वाले क्षेत्र और कीचड़ से होकर आने जाने में भारी दिक्कत हो रही है. हालांकि बारिश छूटने के बाद रविवार को सड़कों पर जमा पानी धीरे-धीरे निकल गया किंतु सड़क किनारे जमा पानी नहीं निकल पाया. कई जगह पर जलजमाव के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मलहचक मोड़ से एरोड्रम जाने वाली सड़क पर लोक नगर के पास जगह-जगह बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा है. यही हाल उत्तरी दौलतपुर जाने वाली सड़क की भी है. दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर बने गड्ढों में भी बारिश का पानी जमा हो गया है. शहर के शिवाजी पथ पर भी रविवार को दोपहर तक जमलजमाव देखा गया था. सड़क पर जमा पानी के निकल जाने के बाद भी पूरी सड़क कीचड़ से पटी है. शहर के एनएच 22 पर भी कई जगहों पर सड़क किनारे जल जमाव से लोग परेशान हैं. खासकर पीएनबी और एसबीआई बैंक सहित कई जगहों पर एनएच 22 के किनारे बारिश के बाद पानी जमा हो गया है. जहानाबाद कोर्ट जाने वाली सड़क पर बत्तीस भंवरिया और राजा बाजार नए रेलवे अंडरपास में भी जलजमाव के करण इस ओर से आने जाने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. राजा बाजार के दक्षिणी दौलतपुर सर गणेश दत्त नगर सत्संग नगर सहित कई मुहल्लों में आने जाने वाले रास्ते पर कहीं पानी लग रहा है तो कहीं कीचड़. इधर पुरानी बिजली कॉलोनी, मौर्या नगर, माले ऑफिस के निकट, बक्खो टोली, पुराना केला गोदाम और विष्णुगंज की गलियों में जहां-तहां जलजमाव से लोग परेशान हैं. बारिश से नाली का पानी गलियों में फैल गया है। इधर शहर में बाजार की प्रमुख सड़कें कीचड़ से सनी हुई हैं. सबसे खराब स्थिति सब्जी मंडी की है. इसके अलावा शिवाजी पथ, सट्टी मोड़, मेन रोड, अस्पताल रोड, थाना रोड, पीली कोठी से सब्जी मंडी जाने वाली सड़क और पुरानी अस्पताल रोड भी कीचड़ से पटी है जिसके कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस साल नगर परिषद में सत्ता और विपक्ष के बीच रस्साकशी के कारण गर्मी में शहर के नालों की उड़ाही नहीं कराई गई जिससे थोड़ी सी बारिश होने पर भी लोगों को भारी जलजमाव और गंदगी का सामना करना पड़ता है. शुरू में कर के नालों की उड़ाही नहीं की गई. बाद में विरोध के बाद शहर के देवरिया नाला और अलगना पईन की सफाई और उड़ाही शुरू की गई थी. वर्तमान समय में शहर के ज्यादातर नाले जाम हैं, जिससे होकर आम दिनों भी पानी धीरे-धीरे निकलता है. बारिश हो जाने के बाद पानी नाले से गुजरने के बजाए सड़क पर फैल जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel