कलेर
. बलिदाद बाजार जाते समय एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय राजमिस्त्री शिव लखन पंडित की मौत हो गयी. वह साइकिल से बलिदाद बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक फोर व्हीलर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. शिव लखन ग्राम मडैला के निवासी थे. हादसे की सूचना मिलते ही महेंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को सदर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. शिव लखन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. इनमें से एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
परिजनों ने बताया कि शिव लखन मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे. वह दिन-रात मेहनत कर परिवार की जरूरतें पूरी करते थे. अब उनके जाने से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है. स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने प्रशासन से दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही इलाके में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

