काको . हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव पर सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु काको थाने के समीप मंदिर प्रांगण से माथे पर कलश लेकर काको बाजार स्थित विष्णु मंदिर पनिहास के तट पर पहुंची, जहां ब्राह्मणों द्वारा पूरे विधि-विधान के बीच मंत्र व उच्चारण के साथ कलश में जल भर कर मंदिर प्रांगण तक पुनः वापस लौटा तथा अपनी-अपनी कलश की स्थापना की. इस बीच श्रद्धालु जय श्री राम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. यात्रा में घोड़ा, डीजे एवं ढोल-नगाड़े के साथ श्रद्धालु पीछे-पीछे चल रहे थे. सातनपुर गांव निवासी सह प्राणप्रतिष्ठा के मुख्य श्रोता रामाश्रय यादव उर्फ साहेब जी ने बताया कि सोमवार को जलभरी के साथ प्रारंभ हुई प्राणप्रतिष्ठा में 48 घंटे का अखण्ड-कीर्तन का आयोजन किया गया है. वहीं अखंड समाप्ति के बाद 12 मार्च को भव्य भंडारे के साथ इसका समापन होगा. कार्यक्रम में सातनपुर, औलियाचक, पहलबिगहा, इस्लामचक, काको, समसपुर समेत कई गांवों के श्रद्धालु बढ़-चढकर भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है