जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के आम नागरिकों से संबंधित विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया. कुल 21 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यावसायिक ऋण, अनुदान राशि, भू-अर्जन, विद्युत आपूर्ति, वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक विवाद, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड सहित अन्य कार्यालयों एवं योजनाओं से संबंधित मामले शामिल थे. डीएम ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक परिवाद का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर ससमय निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ताओं को त्वरित एवं संतोषजनक समाधान प्राप्त हो सके. प्राप्त परिवादों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया. कुछ मामलों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क स्थापित कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिन शिकायतों की श्रेणी लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आती है, उन्हें विधिवत पंजीकृत किया गया. जनता दरबार में डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता चांदनी कुमारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिता सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है