29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सिद्धनाथ मंदिर में 15 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सोमवार को जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

मखदुमपुर. सोमवार को जिले के ऐतिहासिक प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण प्रखंड का वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम हर हर महादेव की जयघोष से पूरा पहाड़ी इलाका गूंजता रहा. श्रद्धालु पहाड़ी इलाका के गऊघाट, हथियाबोर, पातालगंगा एवं बावनसीढ़िया इलाके में बने जलस्रोत से स्नान कर पहाड़ के कठिन रास्ते को तय करते हुए बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धालु कतारवध खड़े होकर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं का आना-जाना सुबह 4 बजे से ही शुरू हुई जो दिन के दो बजे तक लगा रहा. इस बाबत मंदिर के प्रबंधक भानु प्रताप उर्दू गुड्डू सिंह, पुजारी धर्मेंद्र पांडेय उर्फ छोटू बाबा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एवं सोमवार एक दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. वहीं सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा मंदिर के समीप पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. वहीं हथियाबोर इलाके में मां काली लंगर समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel