12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवहन विभाग ने की स्कूली वाहनों की सघन जांच

डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में संचालित स्कूली वाहनों की सघन जांच की गयी.

जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशन में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में संचालित स्कूली वाहनों की सघन जांच की गयी. इस अभियान में डीटीओ, अपर डीटीओ, मोटरयान निरीक्षक तथा सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक सक्रिय रूप से शामिल रहे. जांच का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं संचालित वाहनों में आवश्यक मानकों का पालन करवाना था. अभियान के दौरान जिले के कुल 185 विद्यालयों के 437 वाहनों की गहन जांच की गयी. इस प्रक्रिया में विभिन्न विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों में पायी गयी खामियों और नियम उल्लंघन के मामलों में कुल दो लाख पांच हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया. जिन वाहनों में तकनीकी या सुरक्षा संबंधी कमियां पायी गयी, उन्हें एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने का निर्देश विद्यालय संचालकों को दिया गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गयी है कि सभी अभिभावक समय-समय पर अपने बच्चों द्वारा उपयोग किये जा रहे स्कूली वाहनों की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा अवश्य करें, ताकि बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. यह अभियान बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel