अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन, के मद्देनजर एवं छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मुख्य सचिव, की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर मुख्य सचिव द्वारा विशेष जोर दिया गया स्टार प्रचारकों के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी, सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती एवं समन्वय, आचार संहिता के अनुपालन हेतु त्वरित कार्रवाई, मतदान प्रक्रिया में दिव्यांग, वृद्ध एवं महिला मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना, किसी भी प्रकार की अफवाह, अवांछनीय गतिविधि पर त्वरित अंकुश लगाने का दिया निर्देश. छठ पर्व से संबंधित निर्देश मुख्य सचिव द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि छठ पर्व बिहार की सांस्कृतिक और आस्था का सबसे बड़ा आयोजन है. अतः इसके दौरान छठ घाटों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक मात्रा में वैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करना, घाटों पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की अनिवार्य उपलब्धता, भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय, नदी, तालाब व जलाशयों के आसपास फिसलन व दुर्घटना से बचाव हेतु सतर्कता। मुख्य सचिव ने कहा कि निर्वाचन और छठ पर्व दोनों बिहार के लिए गरिमा और विश्वास के प्रतीक है, इनका सफल संचालन हम सभी की प्राथमिकता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आश्वस्त किया गया कि जिले में निर्वाचन की सभी तैयारियों निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जा रही है. छठ पर्व के पावन अवसर पर प्रशासन द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव और सुरक्षित छठ के संकल्प के साथ पूरी तत्परता से कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

