जहानाबाद सदर
. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार ने करते हुए स्काउट-गाइड प्रशिक्षण को छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी बताया. जबकि कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने गॉड ऑफ़ ऑनर के साथ पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार का स्वागत किया तथा प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए आग्रह किया. समारोह का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्काउट- गाइड का प्रशिक्षण आवश्यक है, इसके बेहतरीन व्यवस्था के लिए केंद्र की नितांत आवश्यकता भी है, इसके निर्माण में अवश्य सहयोग करूंगा. वहीं स्काउटिंग-गाइडिंग इतिहास की भी इन्होंने चर्चा किया. साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को अनुशासन, चरित्र निर्माण, कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से मिलता है. इस अवसर पर स्काउट- गाइड ने स्कार्फ- बगल पहनकर प्रतिज्ञा दोहराते हुए दीक्षा लिए एवं देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने का शपथ लिया. मौके पर भारत स्काउट और गाइड के उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बेलागंज विभूति नारायण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार उर्फ भोला शर्मा, शिक्षक प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, अनुभव सिंह ने स्काउटिंग- गाइडिंग क्रियाशीलन को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से छात्र-छात्रा, युवा- युवती के लिए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की शिक्षा बताया. दीक्षा समारोह में पूर्व सांसद ने स्काउट-गाइड को बैग भेंट कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

