Harsh Firing: जहानाबाद. बिहार में इन दिनों शादियों का मौसम है. इस दौरान गाहे- बगाहे हर्ष फायरिंग की खबरें आती रहती हैं. हर्ष फायरिंग का ताजा मामला जहानाबाद से है. जहानाबाद जिले में हर्ष फायरिंग की वजह से एक नाबालिग छात्र की मौत हो गई है. इस हर्ष फायरिंग में एक अन्य छात्र के घायल होने की सूचना है. इस माह जिले में हर्ष फायरिंग की यह दूसरी घटना है जिसमें लोगों को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि घोशी थाना क्षेत्र के कोरमा में देर रात हर्ष फायरिंग की वारदात हुई थी. हर्ष फायरिंग में गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई हैं.
एक सप्ताह पहले भी हुआ था हादसा
जहानाबाद के कल्पा थाना के नीमा – खैरा गांव में एक सप्ताह पहले ही शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दुर्गेश कुमार नाम का एक बाराती घायल हुआ था. बारात में हर्ष फायरिंग के मामले को लेकर कल्पा थाने में उक्त जख्मी युवक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गांव के सामुदायिक भवन में ठहरे बारातियों की महफिल में खिड़की से गोली चलानेवाले आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसे चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है.
पटना और नालंदा में भी गयी दो लोगों की जान
बुधवार की रात ही पटना और नालंदा में हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई थी. दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई थी जबकि दो नाबालिग घायल हो गए थे. नालंदा जिले के भागनबीघा थाना अंतर्गत मोरा-तालाब (नवादापर) में बच्चू यादव के आवास पर आयोजित धार्मिक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो नाबालिग घायल हो गए. वहीं पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान जश्न में की गई गोलीबारी में नालंदा के 48 वर्षीय मूल निवासी कारू पासवान की मौत हो गई. पासवान दूल्हे के चाचा थे और परिवार नालंदा के अस्थामा से यात्रा कर रहा था.