21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान भवन में बीज वितरण को लेकर उमड़ी भीड़, किसानों में बढ़ी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन कार्यालय में शनिवार को बीज उपलब्ध कराने को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मखदुमपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन कार्यालय में शनिवार को बीज उपलब्ध कराने को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही पुरुष और महिला किसान अलग-अलग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे. कार्यालय परिसर में इतनी भीड़ जमा हो गयी कि मौके पर अफरा–तफरी जैसा माहौल बन गया. किसानों का आरोप है कि विभाग द्वारा बीज वितरण के लिए बुलाया तो जाता है, लेकिन समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता. कई किसान लगातार दो–तीन दिनों से कतार में लग रहे हैं, फिर भी उन्हें बीज नहीं मिल पा रहा है. मखदुमपुर के किसान अजय कुमार, रामाश्रय यादव, कांति देवी और पूनम देवी ने बताया कि वे सुबह से कतार में खड़े हैं, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि अपनी बारी आने की कोई संभावना दिखायी नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि खेतों में बुआई का समय निकलता जा रहा है और बीज नहीं मिलने से फसल लगाने में देरी हो रही है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि बीज वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह अव्यवस्थित है और कई बार किसानों को बार-बार लौटना पड़ता है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन समय पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराए और वितरण प्रक्रिया को व्यवस्थित करे, तो किसानों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की कि बीज वितरण की व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाये, अलग-अलग पंचायतों या गांवों के लिए अलग समय-सारणी बनायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel