9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं कार्यालय के पास महागठबंधन के नेताओं का धरना

विकास योजनाओं में नौकरशाही हस्तक्षेप तथा बुलडोजर राज के खिलाफ समग्र विकास के सवाल पर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय घोसी के समीप महागठबंधन के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

घोसी.

विकास योजनाओं में नौकरशाही हस्तक्षेप तथा बुलडोजर राज के खिलाफ समग्र विकास के सवाल पर मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय घोसी के समीप महागठबंधन के बैनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना को संबोधित करते हुए घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में योजनाओं का चयन विधान मंडल के सदस्यों (जो समिति के सदस्य हैं ) के द्वारा अनुशंसित योजनाओं के बीच से होनी है, लेकिन जहानाबाद में 11 दिसंबर को आयोजित संचालन समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया उसमें घोसी विधायक द्वारा दिये गये पांच योजनाओं का जिक्र नहीं किया गया. बैठक में विधायक घोसी व विधायक जहानाबाद मौजूद थे. इन सबसे बड़ी बात है कि सभी नगर निकायों के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा विधानमंडल सदस्यों के समानांतर योजनाओं की सूची प्रस्ताव में संलग्न कर बैठक में उसे ही पास कराने की कोशिश की गयी, डीएम द्वारा यह कार्रवाई प्रोटोकॉल का उल्लंघन के साथ ही योजना की राशि को डीएम की ऐच्छिक राशि समझने की कोशिश की गयी है.

पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के साथ ही मार्गदर्शिका के अनुरुप विधानमंडल सदस्यों के अनुशंसा के बीच से ही योजना का चयन करवाने की मांग किया गया. साथ ही नगर पंचायत घोसी में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाये तथा सफाईकर्मियों की सूची सार्वजनिक किया जाये. राजद नेता सह सासंद प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता तथा सीपीएम जिला सचिव जगदीश प्रसाद के संचालन में आयोजित धरना में घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, बुद्धेश पासवान, ललित कुमार सिन्हा, शत्रुध्न प्रसाद, संजीव कुमार बबलू, संजय कुमार, विकास कुमार, श्रवण चन्द्रवंशी, साधु दास सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel