10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : त्योहारों के बाद लौटने लगे परदेसी, ट्रेनों में नहीं मिल रही कन्फर्म सीट

दीपावली तथा छठ पर्व मनाने के बाद महानगरों से घर आये प्रवासी अब लौटने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराने को लेकर परेशान हैं.

जहानाबाद नगर

. दीपावली तथा छठ पर्व मनाने के बाद महानगरों से घर आये प्रवासी अब लौटने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराने को लेकर परेशान हैं. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर इन दिनों टिकट लेने के लिए ऐसे लोगों की लंबी कतार लग रही है. घंटों कतार में लगने के बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा, इसके बाद मायूस लेकर लौटना पड़ रहा है या फिर अधिक रुपये देकर निजी आइडी पर टिकट बनाने वालों से तत्काल टिकट की व्यवस्था करानी पड़ रही है, जिले से होकर महानगरों के लिए फिलहाल कोई ट्रेन नहीं चलती है. ऐसे में महानगरों के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जिले के यात्रियों को पटना या गया जाना पड़ता है. पटना, गया जाने के लिए तो उन्हें ट्रेन मिल जा रहा है लेकिन पटना से महानगरों में जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंत तक अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग है. ऐसे में तत्काल टिकट ही एकमात्र रसहारा बचा है, वह भी नसीब वालों को ही मिल रहा है.

तत्काल टिकट ही बना सहारा : लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते अब यात्रियों को तत्काल टिकट का ही सहारा बना हुआ है लेकिन ऐसे खुशकिस्मत यात्रियों की संख्या काफी कम है, जिन्हें तत्काल टिकट भी मिल रहा है. दीपावली तथा छठ पर्व समाप्त होते ही परदेसी तत्काल टिकट के लिए रेलवे स्टेशन का चकर लगा रहे हैं, ताकि उन्हें तत्काल टिकट मिल सके. कई लोग तो अहले सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं. लाइन में लगे इक्के-दुक्के यात्रियों को ही कन्फर्म टिकट नसीब हो रहा है. बाकी को पहला या दूसरा नंबर लगता है, उसी मायूसी हाथ लग रही है, जिस यात्री का का कन्फर्म टिकट बन पाता है, बाकी लोगों को निराश लौटना पड़ता है, टिकट के लिए रेलवे स्टेशन का चक्कर काटने के बाद भी जब टिकट नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में निजी रूप से टिकट बनाने वाले का सहारा ले रहे हैं. ऐसे लोग मोटी रकम लेकर लेकर तत्काल टिकट बना रहे हैं. विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई आदि जाने क वाले यात्रियों को टिकट के लिए काफी है परेशान होना पड रहा है.

पैसेंजर ट्रेनों में भी दिख रहा भारी भीड़ : पर्व समाप्त होते ही घर आये लोग वापस लौटने के लिए बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. पीजी रेलखंड पर परिचालित अधिकतर पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी तथा अरपीएफ भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. ट्रेन आने से पूर्व ही काफी संख्या में यात्री प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने का इंतजार करते देखे जा रहे हैं. जैसे ही कोई पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंच रही है, ट्रेन में चढ़ने-उतरने के लिए यात्रियों में रस्सा-कस्सी का माहौल उत्पन्न हो जा रहा है. इधर बस पड़ाव में भी यात्रियों की भीड़ दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel