वंशी. बहेलियाबिगहा गांव निवासी सुनील पंडित के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अगलगी की घटना में लाखों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी. मकान के बाहर मवेशी के लिए बनी झोंपड़ीनुमा में एकाएक आग की लपटें देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. शोर सुन ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते-ही-देखते आग तीव्र हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शहरतेलपा थाना तथा फायर ब्रिगेड को दी. अगलगी की घटना में झोंपड़ी में बांधी गाय तथा बछड़ा दोनों झुलस गये. वहीं दो साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. मोटरसाइकिल को आग ने अपने आगोश में लिया. जैसे ही मोटरसाइकिल की टंकी फटी पेट्रोल पास में बना मकान चपेट में आ गया. घर से जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर बच्चे, महिला निकले. आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों तथा अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. विक्रम चौधरी ने बताया कि इसकी सूचना शहरतेलपा थाना, सीओ को दी गयी है. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. अगलगी में गाय तथा बछड़ा, दो साइकिल, एक मोटरसाइकिल, चावल, गेहूं, कपड़ा समेत 30 हजार नकदी जल कर राख हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

