काको . मछली मारने के विवाद को लेकर सोमवार की रात घटकन पुल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में कई लोग घायल हुए जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भर्ती घायलों में राजू कुमार, रंजन कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और मारपीट में उनके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर, घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. मामले पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल उन्हें घटना की सूचना नहीं मिली है और न ही किसी व्यक्ति द्वारा कोई आवेदन प्राप्त हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

