जहानाबाद नगर.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गये. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए जिले ने उन्हें कृतज्ञता के पुष्प अर्पित किए. डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संपूर्ण जिला की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बापू के जीवन-दर्शन को स्मरण करते हुए आज़ादी की लड़ाई में उनकी भूमिका एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के अनुकरण का आह्वान किया. बापू के दर्शन की प्रासंगिकता केवल भारतवर्ष के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. सादा और सार्थक जीवन, सत्य का प्रण तथा अहिंसा का मार्ग किसी भी राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की क्षमता रखते हैं. गांधी जी के दर्शन से प्रेरणा लेकर जहानाबाद जिला भी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) विनय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इधर स्वतंत्रता संग्राम महान योद्धा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बाद में गांधी मैदान में गांधी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि आज देश में गांधी जी की जयंती शांति और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. आज देश में संविधान खतरे में है, आज देश में नफरत का माहौल है. आपसी भाईचारा खत्म करने की कोशिश हो रही है. गांधी जी ने इसके लिए आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी, गांधी जी ने सत्य अहिंसा का मंत्र दिया था. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष कन्हाई शर्मा, प्रो योगेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, प्रेम कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

